श्री योगी आदित्यनाथ

माननीय मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश

श्रीमती गुलाब देवी

माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा

श्री दीपक कुमार, I.A.S

अपर मुख्य सचिव मा0 शिक्षा

श्री भगवती सिंह, I.A.S.

सचिव माध्यमिक
शिक्षा परिषद्

Principal's Message

Rajesh Kumar Singh (M.Sc, B. Ed.)

मनुष्य के जीवन में जितना महत्त्व भोजन, कपड़े, हवा और पानी का है, उससे कहीं अधिक महत्त्व शिक्षा का है इसीलिए हमेशा ये ही कहा जाता है कि शिक्षा का मानव जीवन में बहुत महत्त्व है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है। इंसान की बुद्धि का विकास शिक्षा अर्जित करने से ही होता है। शिक्षा मानव जीवन की एक महत्त्वपूर्ण इकाई है।

About Our School

राजकीय उ.मा. वि. बेइली बहादुरपुर बस्ती, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित पूर्णरुप से सरकारी संस्थान है जिसकी स्थापना सन् 2009 में हुई। आज के आधुनिक युग में जहां प्राइवेट शिक्षा संस्थानों ने शिक्षा को एक व्यवसाय बना कर रखा है वहीं हमारा संस्थान शिक्षा को एक सेवाभाव के रूप में वर्षों से करता रहा है। जहां ग्रामीण परिवेश में गरीब परिवार के बच्चे प्राइवेट शिक्षा संस्थानों की ऊंची फीस के कारण अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं वहीं हमारा विद्यालय नाम मात्र के शुल्क में उन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। हमारा विद्यालय छात्रों के सिर्फ शैक्षिक विकास पर ही नहीं जोर देता वरन् उनके शारीरिक और मानसिक विकास के साथ ही सर्वांगीण विकास करना हमारा उद्देश्य है। विद्यालय में बडे़ हवादार और आकर्षक शिक्षण कक्ष होने के साथ अन्य भौतिक संसाधन से युक्त है।साथ ही विभिन्न खेलों की सामग्री जिससे छात्र-छात्राऐं अपने रुचि के अनुसार खेल सकते हैं। विद्यालय में पढ़ाई के साथ ही के साथ हीअन्य पाठ्येतर क्रियाकलाप जैसे कला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता रंगोलीप्रतियोगिता आदि का आयोजन समय-समय पर होता रहता है जिससे सकते हैं बच्चों के व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों का विकास होता है। जिससे वह आगे जाकर एक सफल नागरिक बनकर देश और समाज की सेवा में अपना योगदान दे सकें।

Motivation

To be updated

Facility

To be updated

Scholarship

To be updated

Achievements

To be updated

Notice Board

Read All Notices

प्रवेश प्रारंभ 2025-26

कक्षा 9 के लिए प्रवेश प्रारंभ कक्षा 9 में प्रवेश हेतु स्थानांतरण प्रमाण पत्र मूल प्रति में आधार कार्ड की छाया प्रति कक्षा 8 के अंक पत्र की छाया प्रति और दो फोटो लेकर विद्यालय समझ में संपर्क करें |
Read More

छात्रवृत्ति

कक्षा नौ के छात्र छात्रवृत्ति हेतु अपना आय एवं जाति प्रमाण पत्र समय से बनवा लें तथा खाता खुल वाले साथ ही। आधार को अपडेट करा ले अगर उसमें कोई त्रुटि हो |
Read More

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा फल

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा फल घोषित होने की उम्मीद |
Read More

Video Tour in GHSS Beily

Take a tour in GHSS Beily. The video will take you to every places in this school.

Get In Touch